रायपुर। राजधानी में पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी, फिरौती सहित वसूली के लिए कुख्यात हो चुके एक नेशनल मीडिया चैनल के संवाददाता सुनील नामदेव के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मौके पर शिकायत जांच के लिए पहुंचे थानेदार को सुनील नामदेव ने अपने पहुंच की अकड़ दिखाते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। ड्यूटी पर तैनात थानेदार की वर्दी उतरवाने की धमकी के साथ कालर पकड़ने के साथ ही पूरी टीम को दिन में तारे दिखाने की धमकी भी दे डाली।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटनाक्रम थाना माना कैम्प के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के साथ घटित हुआ, दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च को थाना माना के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश स्टाफ के साथ आरोपी पत्रकार सुनील नामदेव के व्हीआईपी रोड एयरपोर्ट स्थित घर गए थे। घर पर आरोपी की पत्नी मनमीत कौर तथा उसकी पत्नि का भाई प्रीतपाल सिंह ने आरोपी को घर में नहीं होना व घूमने जाना बताया। जिसके पश्चात थाना स्टाफ घर के पास आरोपी के आने का इंतजार करने लगे वहीं सभी परिजन भी घर के बाहर थे।
इसी दौरान घर के अंदर से आवाज सुनाई देने पर आरोपी के परिजनों को साथ लेकर पुलिस घर के अंदर गई जहां कमरे में सुनील छिपा था, उसे बाहर आंगन में लाकर कार्रवाई से अवगत कराया, फिर मीडिया से रूबरू होने के लिए आफिस के पास आये और सुनील नामदेव को अपने आफिस के अंदर साथ चलने के लिये थानेदार ने कहा। तब सुनील नामदेव ने आवेश में आकर गाली -गलौच कर आदिवासी थानेदार कहा।
सुनील नामदेव ने कहा कि थाना ले जाने की बात भी कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, ’’आज तक’’ जैसे मीडिया में काम कर चुका हूँ, मेरी बड़ी-बड़ी पहुँच है, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूँगा, तुम्हें जान से मरवा दूंगा की धमकी देते हुए थाना प्रभारी से झूमा झटकी करने लगा तथा वर्दी का कालर पकड़ कर साथ आने से मना करने लगा। टीआई के साथ गये थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला, महिला उप निरीक्षक दिव्या शर्मा, थाना माना के उप निरीक्षक सौमित्री भोई, आरक्षक गुलशन साहू ने बीच- बचाव किया।
इस पूरे मामले के चलते कथित पत्रकार सुनील नामदेव को गिरफ्तार कर लिय गय है। वहीं उसके विरुध्द शासकीय कार्य में बाधा, जातिसूचक धमकी के जुर्म में धारा 186, 189, 353, 294, 506 भादंस तथा एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)द,ध के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह है पूरा मामला
वर्तमान घटना से पूर्व वीआईपी रोड ब्लाक -ए, तेलीबांधा निवासी पीटीएस चैक माना में रेस्टोंरेंट संचालक सर्वेश द्विवेदी ने 6 फरवरी को रेस्टोरेंट में हुए अवैध वसूली की लिखित शिकायत की थी। घटना के संबंध में आरोप है कि नेशन अपडेट के साजिद, शहबाज एवं न्युज टुडे के पत्रकार सुनील नामदेव द्वारा मीडिया कर्मी होना बताकर रेस्टोरेंट एबोव एण्ड बियोन में आयोजित हो रहे अनुमति प्राप्त कार्यक्रम में अनाधिकृत रूप से कैमरा एवं माईक लेकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने लगे। देर रात्रि तक रेस्टोंरेंट चलाने, अवैध रूप से शराब सेवन कराने की बात कह रेस्टोंरेंट के जनरल मैनजर का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध तरीके से 30 हजार रूपये ले लिये एवं और पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर समाचार प्रकाशित कर बदनाम करने की धमकी दी व रेस्टोंरेंट स्टाफ आशीष नामदेव (जीएम), रामदास, धवल सुना एवं महिला स्टाफ व ग्राहक को अपशब्द कहे।