टेक डेस्क। Reliance Jio की औसत डाउनलोडिंग स्पीड में लगातार दूसरे माह गिरावट दर्ज की गई है। इसका खुलासा TRAI की रिपोर्ट्स से हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक jio की फरवरी में डाउनलोडिंग स्पीड कम हो गई है। हालांकि इसके बावजूद Jio 4G डाउनलोडिंगि स्पीड के मामले में लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर बन गया है। Jio की फरवरी में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 15.4Mbps रही, जो जनवरी 2021 में 17.9Mbps थी।
Vi सबसे तेज ऑपरेटर
वहीं अगर दिसंबर 2020 की बात करें, तो jio की डाउनलोडिंग स्पीड 20.2 Mbps थी। इसी दौरान टेलकॉम ऑपरेटर Vodafone की औसत स्पीड बढ़कर 9.2Mbps और Idea की स्पीड 8Mbps हो गई। जबकि Bharti Airtel की औसत 4G स्पीड 7.2Mbps रही। इससे पहले जनवरी 2021 में Vodafone की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 8.7Mbps रही थी, जिसमें पिछले माह 9.2Mbps थी। Ookla ने Vi को फास्टेस्ट ऑपरेटर घोषित किया है।
अगर 4G अपलोडिंग स्पीड की बात करें, तो इस लिस्ट में Vodafone 7.2 Mbps औसत अपलोडिंग स्पीड के साथ टॉप पोजिशन पर है। जबकि Idea 6.4 Mbps के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। इसके बाद 4.2 Mbps स्पीड के साथ Airtel का नंबर आता है। वही Reliance jio की अपलोडिंग स्पीड 3.6 Mbps रही है।
डाउनलोडिंग में Jio टॉप पर
ट्राई डेटा के मुताबिक Jio डाउनलोडिंग के मामले में देश की सबसे बेहतरीन टेलिकॉम कंपनी है। हालांकि Tutela और Ookla ने Bharti Airtel को सबसे तेज ऑपरेटर घोषित किया है। बता दें कि Bharti Airtel की औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 10 Mbps रही है। जबकि Vodafone idea 9.6 Mbps के साथ दूसरे पायदान पर है। जबकि Jio 6.5 Mbps के साथ तीसरे पायदान पर आता है।