ऑटो डेस्क। भारत में ईवी को लेकर लोगों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है, जहां एक तरफ वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों को लॉन्च करने पर काम कर रही है, वहीं सरकार इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि अभी ईवी भारत में शुरुआती दौर में है, तो प्रत्येक महीने इनकी सेल कुछ संख्या पर सीमित है। फिलहाल अगर आप एक ईवी खरीदनें का मन बना रहे है, और मार्केट में मौजूद विकल्प को लेकर परेशान हैं, तो हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे आप बिना डाउनपेमेंट के इलेक्ट्रिक कार के मालिक बन सकते हैं।
Tata Nexon: हमारी सूची की पहली कार टाटा नेक्सॉन है। जिस पर कंपनी सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है। साफ शब्दो में इसे किराए पर लेना कहते हैं। आप टाटा नेक्सॉन को सब्सक्रिप्शन पर खरीदनें के लिए टाटा मोटर्स लिमिटेड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। कुछ शुरुआती डिटेल भरने के बाद इसमें आपको 5,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी।
जानकारी के लिए बता दें, सब्सक्रिप्शन से पहले आपको आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल का चेक कराना होगा। अगर आपकी प्रोफाइल क्लियर होती है, तो टोकन का पैसा आपके रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट में जमा हो जाएगा। यदि आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल किसी वजह से वेरिफाई नहीं होती है, तो सात दिनों के भीतर टोकन मनी वापस आ जाता है। टाटा नेक्सॉन ईवी का आप 12, 24 व 36 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं, जिसमें आपके द्वारा प्रत्येक माह दी गई राशि कम से कम 30,000 के आसपास रखी जाएगी।
Tata Nexon EV सब्सक्रिप्शन आपको अपनी आवश्यकता के आधार पर 1500 किमी / 2000 किलोमीटर / 2500 किलोमीटर प्रति माह किमी पैकेज चुनने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान के भीतर ईवी चार्जर बॉक्स और इंस्टॉलेशन,15 मीटर की वायर, रजिस्ट्रेशन, रोड टेक्स, बीमा कवरेज, वाहन के उपयोग में लापरवाही के कारण हुई घटनाओं को छोड़कर रखरखाव खर्च, प्रति वर्ष सदस्यता के रूप में 18,000 / 24,000 / 30,000 किलोमीटर का उपयोग, रोड साइड असिस्टेंस, रेगुलर सर्विस, डोरस्टेप पिकअप और ड्रॉप सुविधा शामिल है।
MG ZS EV: टाटा मोटर्स के अलावा एमजी मोटर्स अपनी इकलौती कार ZS पर सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है। जिसके तहत आप 12,18,24,30 व 36 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं। ZS ईवी को किराए पर लेने के लिए आपको प्रत्येक माह कम से कम 49,999 रुपये देने होंगे। जो इसके Excite वैरिएंट के लिए तय किए गए हैं।
एमजी के प्लान के भीतर आप जीरो डाउनपेमेंट,रोड साइड असिस्टेंस, फ्री सर्विस, फ्री मेंटेनेंस आदि की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी शेयरिंग का विकल्प भी प्रदान करती है, जिसमें आप 70 प्रतिशत तक बचा सकते हैं। यानी जिस दिन आप कार इस्तेमाल नहीं करते हैं, उस दिन आप इसे अन्य बुकिंग पर भेज सकते हैं।