ज़िला पुलिस की त्वरित कार्यवाही.. वन विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रूपयें की धोखाधडी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार
खबर गरियाबंद से है, जहां वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी हितेश सिन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 36 वर्ष निवासी सांकरा थाना सिहावा को गरियाबंद के मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
प्रार्थी लक्ष्मी दास मुरचलिया, एवं आवेदिका तारा बाई के द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया, कि आवेदक के पुत्र चेतन दास उम्र 28 वर्ष को नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये का धोखाधड़ी आरोपी हितेश सिन्हा के द्वारा किया गया है ।
जिस पर जिले के उच्चाधिकारियों एसपी भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डांडे, और थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम और उनकी टीम ने आरोपी को उसके गृह ग्राम से गिरफ्तार किया है, आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोप में 420 का मामला कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश डांडे, थानां प्रभारी मैनपुर सत्येंद्र श्याम, सु ऊनि सुरेश निषाद, प्रधान आरक्षक विनोद सिंग नरेटी, दिलीप सिन्हा, आरक्षक कपूरचंद नेताम, अजय राजपूत, चंद्रशेखर ध्रुव, तिजउ राम गौर, मेलाराम टंडन, बीरबल नेताम, भूपेंद्र साय पैकरा की सराहनीय भूमिका रही ।