रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से लेकर पूरा मंत्रिमंडल (Cabinet) इस सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना ने दूसरी बार रफ्तार (Speed) पकड़ लिया है। इस वजह से सीएम बघेल (CM Baghel) ने जरुरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रदेश की जनता से अपील (Appeal) भी की है कि सतर्क रहें। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि वर्तमान हालात सही नहीं हैं और आने वाले दिनों में स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है, यदि सतर्कता (Be Careful) नहीं बरती गई।
दूसरी तरफ आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पेश किया। देश में मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहीं छत्तीसगढ़ 4th नंबर पर आ गया है। देश में 86 फीसदी मौत केवल 6 राज्यों में हो रही हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भी शामिल है। गौर करने वाली बात है कि छग की स्थिति पहले भी अच्छी नहीं थी, लेकिन छठवें पायदान पर था, जो अब चौथें पायदान पर आ गया है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
More than 4.6 Lakh (4,62,157) Vaccination Doses given in the last 24 hours. pic.twitter.com/Sd1Zdszsaa
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 22, 2021