रायपुर। विश्व जल दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद ने सुंदर नगर रायपुर में बच्चों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता लाने पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर समाजसेविका व संस्था की सचिव दीप्ति प्रमोद दुबे ने बच्चों को जल का महत्व और बचाव हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आज भू- जल स्तर तेजी से गिर रहा है ऐसे में हमें बारिश की पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से सहेजने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि बच्चे कोशिश करें की घरों में नलों के पानी का उपयोग होने के बाद टोटी बंद कर दे ताकि पानी की बर्बादी न हो सके।
साथ ही दुबे ने इस अवसर पर कहा कि पैक पानी बॉटल का उपयोग करते समय आमतौर पर लोग थोड़ा पानी पी कर फेंक देते है जबकि हमें चाहिए कि उसे पूरा पी ले या बचे पानी को किसी पेड़-पौधे में डाल दे जो की फायदेमंद होगा। बच्चे विभिन्न समाचारों पत्रों के कतर को आकर्षक ढंग से सजा कर लाये थे।
इस अक्सर पर संस्था के सौरभ तिवारी,रवि कुमार,आर्य सहित जतिन पटेल,दिव्यांश,सूरज ,वीर,कान्हा तामस्कर, वेदांश, ऋषिक सिंग,कुलवंश होरा,सार्थक, अर्थ सहित बड़ी सख्या में बच्चे उपस्थित थे।