जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिंहा की उपस्थिति मे भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता मे जिला कार्यसमिति बैठक की गई ।
कांकेरः भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक आज कमल सदन काकेर में जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा की उपस्थिति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में आहुत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए निरंजन सिन्हा ने सर्वप्रथम जिले के संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त की व सभी मण्डल अध्यक्षों से उनके मण्डल अंतर्गत संगठन मे मण्डल कार्यकारिणी व मोर्चा के गठन की जानकारी ली । श्री सिन्हा ने सभी मण्डल अध्यक्षों से जल्द से जल्द मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर उन्हें सूचित करने के निर्देश दिये। उन्होने आगे बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमे कार्यकारिणी गठन के सभी अधूरे कार्य जल्द पूरे करने हांेंगे । बुथ स्तर तक लोगों तक पहूंचने के लिए बुथ समिति का गठन आवश्यक है । केन्द्र सरकार की उपलब्धि व राज्य की भूपेश सरकार की नाकामी को अंतिम व्यक्ति तक पहूंचाने के लिए बुथ समिति का होना अत्यंत आवश्यक है । श्री सिन्हा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बुथ स्तर तक डाटा एन्ट्री फार्म को जल्द से जल्द भरकर जिला कार्यालय में भरने के निर्देश सभी मण्डल अध्यक्षों को दिये । उन्होने आगे कहा कि सभी हमारे पास सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बहुत सारे मुंददे है जिन पर सरकार को घेरा जा सकता है और लोगों तक सरकार की वादाखिलाफी को पहूंचाया जाना है । हम स्थानीय स्तर पर समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकते है । अंत मे श्री सिन्हा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने अभी तक के कार्यो व जिले का वृत्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे जिले मे सभी 7 मोर्चो की जिला कार्यकारिणी व मण्डल कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जो कि प्रदेश मंे प्रथम है। उक्त कार्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति समर्पण की भावना से सम्पन्न हुआ है । उन्होने आशा जताते हुए आगे भी कार्यकर्ताओ द्वारा संगठन के सभी कार्यो को समय पर पूरा करने की बात कही । श्री लाटिया ने कहा कि संगठन में हमे जा जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाये व नये लोगों को जोड़ते हुए राज्य सरकार के खोखले व झुठे वादे जनता को याद दिलायें । ये सरकार जनता को झांसा देकर आई है इसलिए इस सरकार की उम्र भी ज्यादा नही है । आगामी चुनाव में सबक सिखाने जनता अभी से तैयार बैठी बस हमें जनता तक भूपेश सरकार के झुठे वादों का प्रचार प्रसार करें ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री बृजेश चैहान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के कुछ साथियों को अभी नई जिम्मेदारी मिली है जिसके लिए उन्हें बधाई व नई जिम्मेदारी को अच्छे से निभायेंगे ऐसी आशा है । सिंह ने कहा कि संगठन में पद नही बल्कि दायित्व होता है जो समय समय पर बदलता रहता है । हमें जो भी दायित्व मिले उसका अच्छे से निर्वहन करना है व पार्टी के विचारो को नये लोगों तक कैसे पहूंचाये इसकी चिंता करनी है।
जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमें सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़नी है । अभी हम विपक्ष में है और विपक्ष में जनता के हित के लिए लड़ने की जिम्मेदारी ज्यादा होती है । वर्तमान भूपेश सरकार ने जनता के विरोध में कई ऐसे निर्णय लिये है जिसको जनता तक पहुचाना अति आवश्यक है । किसानो के बोनस को न्याय योजना के नाम पर बांट रही कांग्रेस सरकार ने 2019 के बोनस का किश्त अभी 2021 मंे दिया है । इन सब चीजों को जनता तक हमे आपसी सहयोग से पहुंचाना है। सरकार की नाकामी को जनता तक ले जायें ये हमारी जिम्मेदारी है ।
सभी को पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले व महावीर सिंह राठौर ने भी संबांेधित किया । इस बैठक में राजीव लोचन सिंह, असीम राय, तारा ठाकुर, गौतम उइके, मीरा सलाम,रुकमणी उइके,निर्मला नेताम, देवेन्द्र भाउ, महेन्द्र ठाकुर, अनूप राठौर, मोनिका साहा, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, हलधर साहू, विजय कुमार मण्डावी, टेकेश्वर जैन, छत्रप्रताप दुग्गा, भूपेन्द्र नाग, उमा देवी शर्मा, विजय मण्डावी, आशाराम नेताम, मोती राम नाग, संजय सिन्हा, सलीम मेमन, दीपक खटवानी, नारायण पोटाई, प्रकाश जोतवानी, यशवंत सुरोजिया, दिनेश नागदौने, गजेन्द्र परिहार, बुधनु राम पटेल, पीलम नरेटी, रामेश्वर मण्डावी, दीपांकर दत्ता, प्रीतपाल सिंह, चंद्रप्रकाश ठाकुर, राधेलाल नाग, रामचरण कोर्राम, हेमप्रकाश शिवहरे, ईश्वर साहू, मनोज ध्रवु, हेम मण्डावी, मनेश्वर नाग, झाडुराम बेसरा, उत्तम जैन, नीरज जायसवाल, सतेन्द्र सोनी, संजू गोपाल साहू, राजेश कलिहारी, स्वपन तरफदार, रमेश नाग, अंजली अधिकारी, सिरगो बाई, डिगेश खापर्डे, ज्वाला प्रसाद जैन, गिरधर यादव, रमल कोर्राम, गुरपाल सिंह, संजय गोलछा, सुभाष गजेन्द्र, टिकेश्वर सिन्हा, दिनेश पांडे, देवेन्द्र पटेल, आसिफ शेखानी, विजय साहू, राकेश शर्मा, निमाई विश्वास, निलेश गोलछा, शंकर सरकार, अरंता मरकाम, चिंतामणी रामटेके, शंकुतला नरेटी, पीयूष कश्यप, महावीर सिन्हा, अनुकुल मण्डल, तुषार सरदार, चित्रसेन साहू, जयप्रकाश गेडाम, डाॅ सुहास राय, सुशील निषाद, लुमेशगिरी, ओमप्रकाश साहू, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।