मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 1502 नए केस सामने आए हैं। इनमें से अकेले भोपाल में ही 362 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसे देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसी नौबत न आने दें, जिससे उन्हें दोबारा लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने पड़े।
अभी सिर्फ इससे बचने का सबसे कारगर और अच्छा रास्ता मास्क ही है। मध्य प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। हमने अगर जरा और लापरवाही की तो हमें पुराने दिनों की तरह सख्ती करना करना पड़ेगा। यह न तो हमारे लिए और न आपके लिए अच्छा होगा। अब हम इस बंद को झेलने के लिए सक्षम नहीं हैं।
CM ने कहा कि हम बर्बाद हो जाएंगे, अगर दोबारा बंद करना पड़े। अभी सिर्फ रविवार का ही बंद हम बड़ी मुश्किल से झेल पा रहे हैं। शिवराज ने चौक बाजार स्थित दुकानों के सामने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया। हालांकि इस दौरान शिवराज खुद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कहते रहे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान यह नजर नहीं आया।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के भवानी चौक में सुबह 11 बजे नागरिकों को मास्क पहनने की अपील की और दुकानों के सामने गोल घेरे बनाकर आपस में उचित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क pic.twitter.com/sSiSmdqJFg
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 23, 2021