बालोद जिला पुलिस को मानव तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । पुलिस ने मानव तस्करी मामले में अतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। एमपी और गुजरात से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
बालोद पुलिस ने रनचिरई थाना में दर्ज 3 लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच शुरु की। इन लड़कियों को जांच के बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल़ डिटेल के आधार पर एमपी और गुजरात से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक कॉल और फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी नीलेश कुमार ने प्यार के जाल में पहले एक युवती को फंसाया और उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर इंदौर ले गया । जहां उसने अपने इलाज के बहाने युवती से कई रुपए भी उसके खाते से निकाल लिए और कई बार होटल में दुष्कर्म भी किया। इसके बाद नीलेश यहीं नहीं रुका उसने युवती की दो सहेलियों को नौकरी दिलाने के नाम पर इंदौर बुलाया और उन्हें गुजरात भेज दिया। पूरे मामले पर पुलिस ने जांच की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवतियों को बरामद किया । जहां नीलेश ने शादी झांसा और नौकरी का लालच देकर तीनों युवतियों को एक कमरे में रखा था।
पुलिस ने तीनों युवतियों को मौके से बरामद करने के बाद 7 आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है. जो इसी तरह से अन्य राज्यों की युवतियों को अपना शिकार बनाते थे। ये सभी आरोपी एमपी के शिवपुरी के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी बड़े खुलासे कर सकती है।