कोरबा। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से ड्यूटी निभाकर लौट रहे पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिसकर्मियों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के मड़ाई के पास की है।
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद बस में सवार पुलिस जवानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सड़का हादसा इतना भयावह था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बांगो पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पुलिस जवान की हालत गंभीर है। बाकी पुलिस जवानों को मामूली चोटें आईं हैं।
बता दें कि नारायणपुर जिले में जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस वारदात में एक वाहन चालक सहित डीआरजी के 5 जवानों की शहादत हुई है. इस हमले में 20 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है।
इस नक्सली वारदात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शहीद जवानों और वाहन चालक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं. यह घटना नक्सलियों की हताशा का परिणाम है।