रायगढ़। छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। इस बीच खबर मिल रही है कि रायगढ़ जिले में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है। वहीं अब कल तक वैक्सीन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिले में 1 लाख 20 हजार डोज की जरूरत है। यहां जरुरतमंद मरीजों को मेडिकल कालेज में कोवैक्सीन लगाई जा रही थी। वहीं अब स्टॉक की कमी के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया बंद हो गई है।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने वैक्सीन की कमी को लेकर चिंता जताई है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ डेढ़ दिन का कोरोना वैक्सीन की डोज का स्टॉक बचा है। जो बेहद ही चिंताजनक है। इस मामले में केंद्र पर आरोप लगाते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार ना करें।