रायपुर। रंगदारी की शिकायत के खिलाफ जांच में गए थानेदार और उनकी टीम से बदसलुकी मामले में फंसे निजी न्यूज चैनल आज तक के संवाददाता का प्रेस एक्रीडेशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। वहीं सुनील नामदेव को इंडिया टूडे गु्रप से भी बाहर करने का फरमान जारी कर दिया गया है।
विदित है कि सुनील नामदेव के खिलाफ एक रेस्टारेंट संचालक ने रंगदारी वसूलने की शिकायत के साथ ही उन्हें धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत माना थाना में होने के बाद वहां के थानेदार अपनी टीम के साथ नामदेव के घर पर जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नामदेव ने थानेदार का काॅलर पकड़कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। साथ ही थानेदार से जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की भी शिकायत सामने आई है।
READ MORE : CRIME : पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी… थानेदार को जान से मारने की धमकी… बुरे फंसे सुनील नामदेव
इस मामले के तुल पकड़ने और सुनील नामदेव को एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इंडिया टूडे ग्रुप के न्यूज चैनल आज तक से नामदेव को बाहर कर दिया गया है। इस संदर्भ में इंडिया टूडे गु्रप के संपादक ने पत्र जारी कर दिया है और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग को भी प्रेषित कर दिया गया है।