भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला आज पुणे में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत पहले बैटिंग कर रहा है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी ओपनिंग करने क्रीज पर उतर चुकी है. इनसे बेहतर आगाज दिलाने की आस रहेगी. भारत के 2 खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का इस मैच से डेब्यू होने जा रहा है. भारत इससे पहले टेस्ट और T20 सीरीज जीत चुका है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उसके हौसले बुलंद हैं. वैसे, जिस फॉर्मेट की शुरुआत हो रही है, इंग्लैंड उसका वर्ल्ड चैंपियन है. मतलब उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. भारत के 2 खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का इस मैच से डेब्यू होने जा रहा है।
मेजबान भारत का पलड़ा भारी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जमीन पर खेले पिछले वनडे रिकॉर्ड्स को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखता है। भारतीय मैदान पर भारत ने जहां 31 मुकाबले जीते हैं। वहीं इंग्लैंड के खाते में बस 16 जीत हैं।
ओवरऑल रिकॉर्ड भी भारत के नाम
वनडे की इंटरनेशनल पिच पर दोनों देश अब तक 100 बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें भारत ने 53 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड ने 42 मैच जीते हैं।
ALSO READ-कार बेचने का झांसा दे कर की… लाखों की ठगी…
हरी पिच, रनों से भरी पिच
पुणे की पिच पर रन कूट-कूट कर भरे हैं. उस पर रनों का ढेर है. बस बल्लेबाजों को बटोरना है. ऐसा कहना है दीप दास गुप्ता और आकाश चोपड़ा जैसे क्रिकेट एक्सपर्ट का. दीपदास गुप्ता के मुताबिक पुणे की पिच पर 280 प्लस का टोटल अच्छा रहेगा. आसमान में बादल छाए हैं. पिछले 2 दिन पुणे में बरसात भी हुई है.
क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से भारत के 2 खिलाड़ियों का डेब्यू होने जा रहा है. इसमें एक नाम हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या का है वहीं दूसरा नाम है तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का.