दुर्ग/धमधा:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में धमधा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम बृजेश क्षत्रिय तहसीलदार रामकुमार सोनकर व बीएमओ डॉ डी पी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे बृजेश क्षत्रिय ने कहा कि होली त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन तय की है। उसके अनुसार से त्योहार मनाए जिले में बढ़ती कोरोना को देखते हुए लापरवाही न बरतें ताकि इसका गलत परिणाम मिले भीड़ ना बढ़ाएं मास्क अवश्य लगाएं सेनीटाइजर का उपयोग करें 2 गज की दूरी भी अवश्य रखें वही तहसीलदार रामकुमार सोनकर में कोरोना के प्रति सब को जागरूक रहने की हिदायत दी होली शालीनता से मनाने की बात कही बीएमओ डॉ डी पी ठाकुर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार के सुविधाओं की व्यवस्था की गई है 60 से अधिक उम्र वाले वैक्सीन लगवाएं स्वास्थ्य विभाग सहयोग के लिए खड़ी है। कोरोना से हमको मिलकर लड़ना है। बैठक में विशेष बात यह रही कोरोना को लेकर प्रशासन गंभीर दिखाई दी उन्होंने कहा कि जब तक हम सजग नहीं रहेंगे तब तक हम कोरोना से विजय नहीं पा सकते सबको मिलकर लड़ना है थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने कहा की होली पर्व शान्ति पुर्व अपने घर में मनावे चौक चौराहों पर हुड़दंग मचाने वालो की खैर नहीं है जिला प्रशासन के आदेश का पालन करें।शराब पीकर गाड़ी न चलाएं दो गज दुरी माक्स है जरुरी से संबोधित करते करते हुए आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे लाला सिंह ठाकुर कुमार पटेल अनिल जोशी प्रदीप ताम्रकार मुकुल आनंद यादव लितेश ताम्रकार आशीष ताम्रकार आरुणि दानी राजा स्वर्णकारआशीष पांडे संदीप गुप्ता के साथ क्षेत्र के पंच सरपंच जनप्रतिनिधि गण काफी संख्या में उपस्थित थे।