रायपुर में खाने के सामान से लेकर नकली दैनिक वस्तुएं धड़ल्ले से खपाई जा रही हैं। पिछले दिनों गोलबाजार की एक दुकान व गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक, चायपत्ती बरामद किया था। अब मच्छर मारने वाली नकली गुड नाइट भी बाजार में बिकने की शिकायत पर गोदरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जांच कराई। तस्दीक होने पर पुलिस टीम के साथ दुकानों में छापा मारकर दो सौ बीस नग नकली गुड नाइट की रिफिल जब्त की गई। नकली गुड नाइट रिफिल बेचने के मामले में तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम किया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि वसंतकुंज, नई दिल्ली निवासी रविंद्र सिंह एसीडयुस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम में सीनियर इनवेस्टिगेटर के पद पर कार्यरत हैं।
यह कंपनी गोदरेज प्रालि कंपनी द्वारा नकली उत्पादों की बिक्री में रोकथाम करने अधिकृत है। शनिवार को कंपनी के नकली सामान की बिक्री की शिकायत की तस्दीक करने रविंद्र रायपुर पहुंचे। शहर भ्रमण के दौरान जानकारी मिली कि न्यू राजेंद्र नगर के महावीर नगर व अमलीडीह मार्केट में स्थित अमर प्रोविजन, मारुति किराना और जय माता दी किराना स्टोर समेत आसपास के अन्य दुकानों में गोदरेज कंपनी के नाम से नकली गुड नाइट गोल्ड विजिबल वेपोराइजर को असली बताकर बेचा जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने किराना दुकान में छापा मारकर दो सौ बीस नग नकली गुड नाइट गोल्ड बरामद कर दुकान के संचालक अमर स्वर्णपाल, मूलचंद मंदानी और मनीष कुमार दीवानी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 420, 63 कापीराइट एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया।