मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जनता का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से आज 11 बजे सायरन बजाने की घोषण की इस सायरन के बजते ही जो भी जनता जिस दशा में हो 2 मिनिट के लिए खड़े रहेंगे सावधान मुद्रा में। नगर के व्यस्तम कोतवाली चौराहे पर प्रसाशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे कलेक्टर के अलावा प्रसाशिंक अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति थी। सायरन बजते ही सभी सावधान मुद्रा में 2 मिनिट खड़े रहे।
@Twitter VIDEO BREAKING : कोविड के प्रति जागरूकता अभियान सिर्फ नेताओ और अधिकारियों तक रहा सीमित… आम जनता का नही रहा जागरूकता के प्रति रुझान pic.twitter.com/Yl7HdQfEaK
— grandnews.in (@grandnewsindia) March 23, 2021
पर इस दौरान आमजनता का इस कार्यक्रम के प्रति कोई रुझान नही दिख जिस कोतवाली चौराहे पर कार्यक्रम ही रह था, वहां जनता की आवाजाही रोजाना की भांति देखी गई जनता न तो बजते सायरन से प्रभावित हुई और नही शासन प्रसाशन के अधिकारियों के साथ नेताओ की मौजूदगी से प्रभवित हुई है।