आपदा प्रबंधन समिति का गठन
कांकेर। प्राथमिक एवं माध्यमिेक शाला लट्टीपारा के प्रांगण में शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंर्तगत वार्षिक कार्य योजना बनाने हेतू विभिन्न प्रकार के आपदा प्रबंधन निर्देशों पालन एवं गाईडलाईन के अनुरूप कार्य करने हेतू आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर जागेश्वरी साहू पार्षद अघननगर, माला तिवारी पार्षद कंकालिनपारा, मुकेश तिवारी, सुशीला गढ़पाले प्रधान पाठक मा.शा. लट्टीपारा, जानबाई नेताम प्रधान अध्यापक प्रा.शा. लट्टीपारा सहित शिक्षक स्टॉफ, गणमान्य नागरिक एवं पालक गण उपस्थित रहें।
आपदा प्रबंधन समिति का गठन
Leave a comment