राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीदों को अंतिम विदाई
कांकेर – नारायणपुर जिले के ग्राम कड़ेनार में हुई नक्सली घटना में शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम एवं वाहन चालक करन देहारी को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गार्ड आॅफ आॅनर प्रदान करने के बाद शहीदों का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धु्रव, कलेक्टर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे सहित जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, जनपद पंचायत नरहरपुर के पूर्व अध्यक्ष कौशिल्या शोरी, श्रीमती माण्डवी दीक्षित, राजेश भास्कर ने आज ग्राम चवांड़ पहुंचकर शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसी प्रकार अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, एसडीएम अंतागढ़ सी.एल. ओंटी ने ग्राम पोड़गांव (अंतागढ़) पहुंचकर नक्सली घटना में शहीद वाहन चालक करन देहारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।