साजा:- साजा विकासखंड के ग्राम तेंदूभाटा में बीते रविवार के दिन रतनजोत का सेवन कर लेने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार गांव के छोटे बच्चे खेलते हुए रतनजोत के फल को खा लिए कुछ देर बाद बच्चों को चक्कर आने लगा वह उल्टी होने लगी आनन-फानन में ग्रामीणों ने मितानिन के पास ले जाकर बच्चों को दिखाया घटना की गंभीरता को देखते हुए मितानिन ने 108 को कॉल कर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य साजा पहुंचाएं जहां कुछ बच्चों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल में दिनभर रखकर इलाज किया गया।हालांकि सभी बच्चो की हालत ठीक बताई जा रही है।लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे औषधीय पौधे रतनजोत के फल व बीज को अनजान वश में खा लेते है,जिससे स्वास्थ्य में परेशानी होती है,जिसपर जागरूकता अनिवार्य है।