बेमेतरा:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा- शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर बेमेतरा-संजय दीवान, एसडीएम बेमेतरा- दुर्गेश वर्मा, नगरपालिका सीएमओ- होरी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, नगरपालिका आरआई रवि श्रीवास्तव, विनित ठाकुर, अशोक ठाकुर एवं अन्य स्टाफ के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायो को अपनाने एवं उसका पालन कराये जाने हेतु परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु बेमेतरा शहर के मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में आम नागरिकों को शासन, प्रशासन के दिशा-निर्देशों को पालन करने व नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी आमजन से की गई। कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है। इसलिए हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ – साथ अफवाहो से भी बचना है। तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ – भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचने। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने। जब भी घर से निकले मास्क लगाकर ही निकलने व सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई। साथ ही आने जाने वाले आमजन को मास्क वितरण कर बेनर/पोस्टर के माध्यम से जगरूक किया गया।