रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना दोबारा अपना कहर बरपा रहा है। रोजाना हजारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है, उन्होंने संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का कड़ाई से पालन करने कहां है।
साथ ही सार्वजनिक तौर पर होली मनाने और किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने की बात कही है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
लॉक डाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि – वैश्विक अनुभव के अनुरूप- लॉक डाउन कोरोना को रोकने में ज़्यादा कारगर नहीं साबित हुआ। इसलिए अभी लॉक डाउन की परिस्थितियां नही दिख रही है। नियमों में पहले की तरह फिर से शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की ही उपस्थिति हो सकती है। वहीं मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।