एंटीलिया के सामने जिलेटिन रखने के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर के आऱोपों के बीच एनआईए ने जो खुलासे किए हैं. वो बेहद चौंकाने वाले हैं। जांच टीम के मुताबिक मनसुख हिरेन की मौत सामान्य सुसाइड नहीं थी। बल्कि उसे मौत के घाट उतारकर उसके शव को क्रिक में फेंका गया था। टीम के मुताबिक हिरेन को मारने से पहले उसे क्लोरोफॉर्म दिया गया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वाझे हत्या के बाद कार में मौजूद था या नहीं।
क्योंकि मोबाइल लोकेशन के आधार पर वाझे का मोबाइल उस वक्त घर परथा।लेकिन जांच टीम को शक है कि वाझे ने जांच से बचने के लिए इस तरह की हरकत की थी कि यदि आगे चलकर वो फंस भी जाए तो मौका ए वारदात पर ना होने की बात कहकर आसानी से बच जाए लेकिन वाझे की होशियारी धरी रह गई क्योंकि जो लोग वाझे के इस हरकत में शामिल थे वो पूरी कहानी बयां कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ एटीएस ने पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे (55) और नरेश धारे (31) को अरेस्ट किया है। नरेश धारे क्रिकेट बुकी है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है और कई फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से कुछ गाड़ियों के जरिए कोई क्लू तलाशने की कोशिश हो रही है।
ALSO READ-बड़ी ख़बर : 15 दिनों से… इस इलाके में पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश… कारण अज्ञात…
बड़ी ख़बर : 15 दिनों से… इस इलाके में पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश… कारण अज्ञात…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सामने आया हत्या का एंगल
मनसुख हिरेन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले ही उसके चेहरे पर कुछ चोटों के निशान थे। इससे ऐसा लगता है कि उसके साथ जबरदस्ती की गई होगी और ऐसा क्लोरोफॉर्म देने के लिए किया गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मनसुख हिरेन के चेहरे के बाईं ओर जख्म पाया गया है और नाक के ऊपरी हिस्से में भी चोट है। इसके अलावा दाईं तरफ भी गाल के ऊपर कुछ निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मनसुख हिरेन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में कोई चोट नहीं है।
बेहोश हो जाने के बाद कर दी गई हत्या
एटीएस अधिकारियों को संदेह है कि जब मनसुख हिरेन को क्लोरोफॉर्म दिए जाने की कोशिश की गई होगी तो उसने संघर्ष किया होगा और इस दौरान ही जोर-जबरदस्ती में उसके चेहरे पर चोटें आई हैं। जांचकर्ताओं को संदेह है कि क्लोरोफॉर्म देने के बाद मनसुख हिरेन बेहोश हो गया होगा और फिर उसकी हत्या के लिए ले जाया गया।
ALSO READ- Lockdown 2021: कोरोना का कहर… राज्यों में बढ़ी टेंशन… कई शहरों में तालाबंदी
Lockdown 2021: कोरोना का कहर… राज्यों में बढ़ी टेंशन… कई शहरों में तालाबंदी