रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ ठगी का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर में तीर्थ यात्रा पर ले जाने के नाम पर 45 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक सिरडी, मुंबई, अहमदाबाद तीर्थ यात्रा में ले जाने के नाम पर साई टूर एण्ड ट्रेवल्स ने 45 लोगों से 5 लाख 66 हजार रुपये की ठगी की है। डब्लूआरएस स्टेशन के पास स्थित साई टूर एण्ड ट्रेवल्स ने 4 फरवरी से लेकर 23 मार्च तक तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए टिकिट बुक कराया था और तीर्थ यात्रा में जाने से पहले उन्हें टिकट देने का वादा किया था।
यहां पर टूर ट्रेवल्स के संचालक ने पहले तो श्रद्धालुओं को हवाई टिकट बुक कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठे और जब श्रद्धालु तय वक्त के भीतर अपना टिकट लेने पहुंचे तो टूर ट्रेवल्स का दफ्तर ही बंद मिला।
अब इस मामले में पीड़ितों ने सांई ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ थाने में 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।