रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को 573 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी, वहीं 10 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है। वहीं राजधानी से सटे दुर्ग जिले में 793 लोगों को संक्रमित पाया गया। यह दोनों ही आंकड़े आसानी से गले नहीं उतर रहे हैं, क्योंकि यही दोनों शहर पूरे प्रदेश की धुरी हैं। यहां पर संक्रमण का बढ़ने का तात्पर्य है कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश की सेहत बुरी तरह से बिगड़ने वाली है।
इसी बीच बड़ी खबर राजधानी से निकलकर सामने आई है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां पर निजी बिल्डर्स का एम्पायर है, जिसे अविनाश प्राइड के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर जोरदार कोरोना विस्फोट हुआ है और एक साथ 38 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि महज एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में 5 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने की वजह से हो चुकी है।
हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस इलाके को अब कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। एक लंबे अरसे बाद राजधानी में फिर से कंटेन्मेंट जोन बनाने की प्रक्रिया का शुरु होना अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते।