देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों के शहरो में लॉकडाउन लगा दिया है। इसी कड़ी में हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर के सिनेमा घर, क्लब, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल को फिर से बंद किया जाए।
गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। जिसके कारण जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने का अपील की हैै। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। रेस्टोरेंट में केवल टेकअवे की सुविधा रहेगी।
वहीं इंदौर के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के केस में अचानक बढ़ोतरी होने से नया आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
बता दें किे मध्यप्रदेश में बुधवार को 1712 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं बीते 24 घंटो में 7 मरीजों ने दम तोड़ा है। राहत की बात है कि इलाज के बाद 950 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 3919 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं अब तक 2 लाख 66 हजार 323 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।