महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के वार्ड क्रमांक 7 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वार्ड क्रमांक 7 से महज 3 दिनों के भीतर 47 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है। जिसकी वजह से आज जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना ने दूसरी बार और ज्यादा तीव्र वेग से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रोज सामने आ रहे आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। 16 मार्च से कोरोना ने प्रदेश में जिस तेजी से रफ्तार पकड़ी है, उसे कम आंकना कितनी बड़ी मुसीबत का पैगाम साबित होगा, जिलाधिकारियों से इसे भांप लिया है।
बता दें कि बुधवार को महासमुंद में कुल नए पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 47 मिली है, वहीं अकेले वार्ड 7 में कोरोना का कहर जिस तरह से फूटा है, उससे जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है।