जगदलपुर। पुलिस ने शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 20 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी किमत करीब 26 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उसे जेल भेजा दिया गया है।
आपको बता दे परपा पुलिस लगातार इस तरह की कार्यवाही कर रही है इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य शराब कोचियों पर अंकुश लगाना है। परपा पुलिस ने शराब के अवैध भण्डारण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने व धर पकड़ की कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया था। मुखबीर से फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम पुषपाल जगारगुडापारा निवासी अनंत कश्यप अपने घर में हाथ भट्टी का बना हुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब घर में रखकर अवैध शराब बिक्री कर रहा है।
सूचना के दौरान तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया, जहां ग्राम पुषपाल जगारगुड़ापारा निवासी अनंत कश्यप के घर पहुंच घेराबंदी कर तलाशी लेने पर स्टॉक बीयर कार्टून में 10 नग प्रत्येक में 650 एमएल, एरिस्ट्रो क्रेट पौवा ,आठकान 02 नग प्रत्येक में 180 एमएल, महुआ शराब 145 लीटर हाथ भटटी का बना हुआ कीमत 12,350 रूपये कुल अंग्रेजी शराब 20 लीटर कीमत 14,500 रूपया, कुल कीमत 26,850 रूपये बताई जा रही है। आरोपी का नाम अनंत कश्यप, पिता पाकलू कश्यप, ग्राम पुसपाल जगारगुड़ापारा है, शराब उसके घर से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना परपा में अपराध क्रमांक 69/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।