रायपुर। शहर में दो युवकों को प्रशासनिक नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की है। इस मामल में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। दो युवको को प्रसारभारती और दूरदर्शन में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी की गई है। शिकायत दर्ज करने बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर 2 युवकों से धोखाधड़ी हुई है। आरोपी आभिजीत शर्मा नाम के व्यक्ति ने प्रसार भारती दूरदर्शन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 2 युवकों से कुल मिलाकर लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है।
आरोपी की जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रार्थी आकाश जैन और उसके साथी पीयूष देशमुख की शिकायत पर जांच की गई है। इसमें आरोपी आभिजीत शर्मा ने अपराध का अंजाम दिया है। आरोपी अभिजीत शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तस्दीक करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।