बेमेतरा : –जिला व ब्लॉक ग्रामीण अंचलों में लगातार जल बचाव का प्रचार प्रसार चल रहा है । शासन प्रशासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग बेमेतरा , उपखण्ड – साजा जिला बेमेतरा में जल ही जीवन है जल की बचाव करे । यह कड़ी प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम के चौंक चौराहा पर गीत गा कर व नाच प्रदर्शन कर पानी की बचाव के लिये लोगो के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है ।प्रचार प्रसार के दौरान जल का सही उपयोग किया जाए करके जल जीवन मिशन प्रशिक्षण / कार्यशाला के अंतर्गत फील्ड टेस्टकिट के माध्यम से जल गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम , ग्राम पंचायतों की भागीदारी , जल जीवन मिशन – तकनीकी मार्ग दर्शन का उपयुक्त जानकारी बताया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्र में देखा जाए तो जल को बचाने के लिए घरों – घरों में नल का उपयोग करें , खेतो में पानी की सिंचाई जरूरत के हिसाब से किया जाए । पानी की व्यर्थ न करे । इस प्रकार जिला बेमेतरा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिसमे कार्यक्रम के रूप में कलाजत्था कार्यक्रम पर प्रस्तुतकर्ता सुरमोहनी लोक कला संस्था द्वारा प्रदर्शन प्रस्तुति की जा रहे है।