कोरबा। जटगा चौकी क्षेत्र में सुबह-सुबह दुर्घटना हो गया। बस की स्टेरिंग फ़ैल हो जाने की वजह से अनियंत्रित हो कर पलट गई. घटना ने बस कंडक्टर को गंभीर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है. बस में करीब 40 लोग सवार थे. उन सभी को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला गया.
जानकारी के मुताबिक घटना अमरकंटक और कोरबा मार्ग के बीच हुआ है। बस तेज रफ्तार में थी. गाड़ी में सवार तकरीबन 10 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. जबकि बस हेल्पर को अधिक चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 40 यात्री सवार थे. हादसे के बाद चीख पुकार मचने लगा स्थानीय लोगों की मदद से घयलों को बाहर निकला गया. वही 112 की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। बस ड्राइवर की लापरवाही के वजह से यह हादसा हुआ है.