रायपुर। छत्तीसगढ़ आज फिर उसी जगह पर लौट आया है, जहां से सालभर पहले चला था। इसका तात्पर्य यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस महामारी की चपेट में आकर 4 हजार से ज्यादा लोग मौत की आगोश में खो चुके हैं और यह सिलसिला अब भी थमने की बजाए तेजी से बढ़ता जा रहा है।
डाॅ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. विनीत जैन इसके पीछे वजह लापरवाही को मानते हैं, जो बड़ी सच्चाई है। जिसे प्रदेश की जनता को समझना होगा कि उनकी लापरवाही कितने नए लोगों को संक्रमित करती है और यह चेन की तरह बढ़ता जाता है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रसार केवल यदि हुआ है, तो इसके पीछे मूल वजह कान्टेक्ट ट्रेसिंग ही साबित हो रहा है।
केंद्र सरकार के जारी आंकड़े बताते हैं कि देश में हो रही मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। संक्रमण की रफ्तार के मामले में छत्तीसगढ़ चैथे पायदान पर है। हालात यही रहे, तो बड़ी बात नहीं कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ आज के महाराष्ट्र की स्थिति में पहुंच जाएगा।
इस लापरवाही का ही परिणाम है कि प्रदेश में एक ही दिन में दो हजार से ज्यादा मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। एक ही दिन में 20 लोगों की मौत हो रही है। जबकि अब वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। पर यह वैक्सीनेशन तब ही सफल हो सकता है, जब लोग लापरवाही छोड़कर सतर्कता बरतेंगे और नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।