भारत में आए दिन बड़े बड़े हादसे हो रहे है। कभी फैक्ट्री में आग लगना तो कभी एक्सीडेंट्स हो रहे है। ऐसी ही एक खबर सामने आई है।
मुंबई के सनराइज अस्पताल में देर रात आग लगने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। घटना के वक्त अस्पताल में 76 पेशेंट्स एडमिट थे। इनमें से 73 कोरोना पेशेंट्स और 3 सामान्य रोगी हैं। बचाव के दौरान सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
सनराइज अस्पताल भांडुप में स्थित ड्रीम्ज मॉल में तीसरी मंजिल पर स्थित है, जहां गुरुवार रात 12.30 बजे के आसपास आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मॉल में अस्पताल चलने पर आश्चर्य व्यक्त किया और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर तमाम बड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।