दंतेवाड़ा। जिले के पल्ली बारसूर इलाके में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। जिसके बाद पुलिस जवानों ने काफी दूर तक नक्सलियों का पीछा भी किया। मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने 3 आईईडी और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे पल्ली बारसूर रोड़ पर घोटिया के पास नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली। जिसके आधार पर सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और सीएएफ के जवानों को रवाना किया गया। पुलिस कि टीम को पहुँचता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में नक्सलियों ने जवानों के बढ़ते दबाव को देख कर पहाड़ी कि ओर भाग गए।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमारे जवानों ने नक्सलियों का पीछा भी किया घटना स्थल को बारिकी से सर्चिंग करने पर 3 नग आईईडी 2 नग पिट्ठू एवं नक्सली साहित्य तथा दैनिक उपयोग के समान बरामद किया गया। बरामद किये गये 03 आईईडी को सुरक्षा निर्देशो का पालन करते हुये घटना स्थल पर निष्क्रिय किया गया।