गरियाबंद। जिले के छुरा वन विभाग अंतर्गत वनोपज सहकारी समिति केंद्र को अवैध कारोबार का अड्डा बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां से करीब 30 बोरी गुटखा बरामद किया गया है। इस कारोबार में संलिप्पता को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस ने अवैध गुटखा बरामद कर लिया है और कब्जे में कर लिया है।
प्रदेश में प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा वनोपज सहकारी समिति केंद्र में कैसे पहुंचा, इसका असल मालिक कौन है, इस सवाल का जवाब सामने नहीं आ पाया है। पुलिस अब इन सारे सवालों का जवाब तलाश रही है। देखने वाली बात यह है कि प्रतिबंधित नशीला गुटखा आखिर केंद्र के भीतर कैसे पहुंच गया? वनोपज की आड़ में यहां से गोरखधंधे को कौन लोग अंजाम दे रहे हैं? इन सारे सवालों का जवाब अब पुलिस को तलाशना है।