रायपुर। रंगदारी और ऑन ड्यूटी पुलिस से बदसलुकी मामले में बुरी तरह फंसे सुनील नामदेव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब नामदेव के खिलाफ अवैध वसूली के साथ ही नेशनल चैनल के नाम पर ठगी का भी एक मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गौर करने वाली बात यह है कि नामदेव के खिलाफ इस बार नेशनल कंपनी के लीगल काउंसिल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील नामदेव और साजिद हाशमी के खिलाफ नेशनल चैनल के नाम पर ठगी करने और छवि धूमिल करने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं में राजेंद्र नगर पुलिस ने FIR दर्ज की है। बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जांच लगातार जारी है।
विदित है कि राजधानी में एक रेस्टारेंट संचालक ने सुनील नामदेव के खिलाफ मीडिया का धौंस दिखाकर 30 हजार रुपए की रंगदारी वसूल करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर जांच के लिए पहुंचे माना थानेदार गौतम गावड़े और उनकी टीम के साथ नामदेव ने बदसलुकी की थी। साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से नामदेव पर एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। और अब नेशनल चैनल के नाम पर ठगी का एक और बड़ा मामला संज्ञान में लिया गया है।