रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात को देखते हुए राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश में सख्तियां भी बढ़ती जा रही है। पहले जहां माॅस्क नहीं लगाने पर केवल फटकार से काम चल रहा था, उसे 200 रुपए जुर्माना में तब्दील किया गया था। लेकिन आज की स्थिति में महज 10 रुपए का माॅस्क नहीं पहनने की सजा के तौर पर सीधे 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में इस आदेश को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्देश में इस बात को शामिल किया गया है कि आवश्यक ना होने पर अपने घरों से ना निकले। साथ ही निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते रहें, अपने साथ सेनेटाइजर लेकर चलें और उसका उपयोग भी करते रहें।
लोगों से मिलना-जुलना कम करें, फोन के माध्यम से ही ज्यादा से ज्यादा कामों के निपटान की कोशिश करें, ताकि सोशल डिस्टेंशिंग को बरकरार रखते हुए खुद के साथ ही दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके और संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।