रायपुर । छत्तीसगढ़ में बीते 10 दिनों से कोरोना ने जैसा तांडव मचाना शुरू किया है वास्तव में वह बार-बार एक बार फिर से लॉक डाउन की तरफ संकेत करते नजर आ रहा है। राजधानी सहित प्रदेश में बेकाबू होते हालात की वजह से जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने की शुरुआत कर दी है।
दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, बस्तर व महासमुंद सहित अन्य कई जिलों में कंटेनमेंट जोन बन चुके। इस बार गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी से कहीं ज्यादा दुर्ग की स्थिति विकट हो चली है।
बुधवार को जहां दुर्ग में 973 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी तो गुरुवार को 913 नए मरीज सामने आए हैं। इन बड़े हुए आंकड़ों में फिलहाल सुधार की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं है।
महज 1 दिन बाद होली जैसा बड़ा त्यौहार सामने हैं जिसे देखते हुए प्रदेश में जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए सार्वजनिक होली मनाए जाने पर पाबंदी लगा दी है।
बरहाल हालात को देखते हुए लोग कितना सचेत रहते हैं और खुद के साथ दूसरों को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं यह देखने वाली बात होगी।