भिलाई। हथखोज स्थित एक निजी कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी पर ज्वलनशील केमिकल गिरने से उसकी मौत हो गई। केमिकल सिर्फ हाथ की तरफ गिरा था। लेकिन, वो इतना ज्यादा ज्वलनशील था कि कर्मचारी के पूरे शरीर में आग लग गई। आग को बुझाने के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भिलाई-3 पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
भिलाई-3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि घटना हथखोज स्थित निरोस कंपनी की है। उन्होंने बताया कि डबरापारा उत्तर निवासी महेश कुमार डहरे (30) बुधवार को कंपनी में काम कर रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे उसके ऊपर ज्वलनशील केमिकल गिर गया। केमिकल गिरने के तुरंत बाद उसके पूरे शरीर में आग लग गई।
वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने आग को बुझाया और उसे फौरन सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। जहां बुधवार की रात को ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक करीब 90 फीसद तक झुलस गया था और केमिकल के चलते उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद घटना की जांच शुरू की गई है।