बेमेतरा:- बेमेतरा जिला में कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण का आंकड़ा फिर डरा है, दिन प्रतिदिन के फिर बढ़ते क्रम में मरीज मिलने से प्रशासन पुरी तरह अलर्ट पर है।वही आम जनता भी अब घर से बाहर निकलने पर सतर्क एवं सावधान नज़र आ रहे है।
ज़िला प्रशासन बेमेतरा से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों का आंकड़ा आम नागरिकों को खूब डराने लगा है।जहां बीते बुधवार को संक्रमित मरीजो की सँख्या अर्धशतक पार रही वही अगले दिन शतक के आंकड़े को भी पार कर गई।जबकि लगातार जांच जारी है।ग्रामीण इलाकों मेंभी जमकर मरीज निकल रही है।वही ज़िला कलेक्टरेट कार्यालय सहित कई शासकीय दफ्तरों से संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
जबकि आगामी दिनों रँगो का पर्व होली का त्यौहार है,जिसमे संक्रमण की दर बढ़ने की आशंका है।जिसके कारण अब लोग सतर्क एवं सावधान नज़र आ रहे है।