रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुल 28 में से 12 जिलों में सख्ती के साथ ही धारा 144 प्रभावशील हो चुका है। न्यायधानी बिलासपुर में फिलहाल स्थिति सामान्य है, जिसकी वजह से वहां पर प्रशासनिक सख्ती लागू नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह के हालात सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही प्रशासन को कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
विदित है कि प्रदेश में मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, गौरेला-मरवाही-पेंड्रा, कोंडागांव, नारायणपुर, कोरबा, जशपुर, रायपुर, सूरजपुर, कवर्धा, कोरिया जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। धारा 144 लागू होने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकेंगे। साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।
धमतरी में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर धारा 144 लागू
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि भीड़भाड़ वाले चिन्हांकित सार्वजनिक स्थानों पर धारा-144 और मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है।
24 घंटे में मिले 2419 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 594 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 हो गई है।