बेरला:- ब्लॉक बेरला के समस्त कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र आपसे निवेदन करते हैं की ग्राम संडी तहसील बेरला जिला बेमेतरा में सिद्धि माता मंदिर है । जहां प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक बकरे की बलि देते हैं जिसके संबंध में सुशील कुमार साहू व्यवस्थापक कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला ने बताएं सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन ने आपके पास सन 2015 से निवेदन करते आ रहे हैं जिसकी आज तक न बलि प्रथा बंद हो रहा है न कोई कार्यवाही हो रहे हैं छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर पशु बलि सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास एवं शासन प्रशासन के सहयोग से बंद किया जा चुका है लेकिन तहसील बेरला के अंतर्गत सिद्धि माता मंदिर में रोजाना हजारों बकरे की बलि देते आ रहे हैं शराब मांस की पार्टी किया जाता है तथा मुसलमान अपने मस्जिद में कभी भी बलि नहीं देते है हिंदू अपनी मां की मंदिर में बलि देते आ रहे हैं जहां जीवन मिले वह माता का द्वार है और जहां जिंदा मुर्दा हो जाए उसे हम क्या कहेंगे
हम सभी प्रदूषण मुक्त भारत हो कहते हैं और एक तरफ बहुत से निर्दोष मुख बधिर प्राणी की बलि देते हैं अपने स्वार्थ के लिए देते हैं
हम सभी धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो और हम जैसे कहते हैं वैसे करते नहीं हमें गलत काम नहीं करना चाहिए । मनुष्य योनि बार-बार नहीं आते हैं जिसके लिए हम सबको प्रयास करना है दया दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान तुलसी दया न छोड़िए जब लग घट में प्राण। यदि बलि प्रथा बंद नहीं होगी तो हमें विवश ना करें धरना प्रदर्शन के लिए जो बलि प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं बलि प्रथा दे रहे हैं उस पर उचित कार्यवाही करें ।
देश की स्थिति मनुष्य के गलत कर्मो के कारण पूरे विश्व कोरोना काल से ग्रसित है हमें अपने महापुरुषों सतगुरु की वाणी वचनों पर श्रद्धा और विश्वास करना चाहिए किसी भी धर्म ग्रंथों में वेद पुराण कुरान में बलि प्रथा निषेध है अतः मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि बलि प्रथा बंद कराने के लिए शासन प्रशासन व्यवस्था करें यह ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौपा गया महामहिम राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री रविंद्र चौबे कृषि मंत्री माननीय पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिनेश ठाकुर अध्यक्ष सिद्धि माता मंदिर संडी बेमेतरा को सूचनार्थ भेजे गए आप सबसे निवेदन है हमें सभी जीवो के ऊपर रक्षा करनी है और धर्म और संस्कृति को बचाना हम सबके कर्तव्य है । जिसमे तखत राम साहू, अध्यक्ष सुशील कुमार साहू, व्यवस्थापक कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र साहनी राम जी साहू, प्रेमप्रकाश एवं समस्त कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र अपील करते हैं बलि प्रथा ना करें । इस विषय पर शासन प्रशासन को आवेदन किया गया । इस प्रकार कबीर पंथी समाज बेरला के सहयोगी रहे ।