बेरला:- ब्लॉक बेरला में आने वाले ग्राम नेवनारा में सद्गुरु कबीर संत समागम का दो दिवसीय ग्रंथ समारोह का समापन हुआ । श्री सदगुरु कबीर संत समागम समारोह चौका आरती भोजन भंडारा की कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के विभिन्न मंडलियों ने भाग लिया गया । श्री सदगुरु कबीर आश्रम बेरला ग्रंथ मंडली सतगुरु की सुंदर भजन “गुरु बिन कौन लखावे ज्ञान” । तनेश्वर साहू ने प्रस्तुत की सुशील कुमार साहू व्याख्या कार ने अपने विचार में कहे सतगुरु कबीर इस धरातल में प्रकट हुए और पूरे मानव जीवन मनुष्य को सच्चे मार्ग पर चलने की रास्ता बताएं है । अपने संत महापुरुषों सतगुरु कबीर के बताए हुए मार्ग पर चलना है । आज पूरे विश्व साहब के बताए हुए रास्ते में चलने के लिए संकल्प होते हैं और हम भूलते जा रहे हैं आज विश्व कोरोना से ग्रसित हैं हमें अपने खानपान आचार विचार में सुधार लाना है । मनुष्य बलि प्रथा के लिए आगे आ रहे हैं ऐसा हमारे धर्म ग्रंथों में कहीं भी उल्लेख नहीं है । चाहे वेद पुरान कुरान कहीं भी बलि प्रथा नहीं है । पर आज के कुछ लोगों ने अपने आप बलि देने से आपके यहां संतान होगा आप की बीमारी कटेगा यह भ्रम फैला चुका है अपनी संस्कृति और सभ्यता बचाए रखने के लिए एक होकर आगे आना है । मंच में तो बड़ी-बड़ी बातें सब करते हैं और जहां आगे आना चाहिए वहां आगे नहीं आते अज्ञानी व्यक्ति सदगुरु कबीर की महिमा को संत महापुरुषों की महिमा को नहीं समझ पाए । राम आए ,कृष्णाय, बुद्ध भगवान ,महावीर आए ,सब ने अहिंसा परमो धर्मा की संदेश दिए । श्री बल्लभ दास गुरु गोसाई भीनपुरी वाले के द्वारा चौका आरती संपन्न हुए । इसके साथ ही महंत राम नाथ , कवल राम, नेम सिंह, चेतन, सालिकराम ,सुशील कुमार, धनेश साहू , समस्त ग्रामवासी के विशेष सहयोग मिले ।इस प्रकार सबकी सहयोग बखूबी मिला और समारोह का समापन सम्पन्न हुआ।