किसानों के द्वारा घोषित किए गए भारत बंद के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है और इस बंद के मद्देनजर रेलवे ने आंशिक तौर पर रेल सेवाएं रद्द की हैं। जोधपुर से मिली सूचना के अनुसार, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधानुसार रेवाड़ी – हिसार , चरखी दादरी – मानहेरू , भिवानी – बामला रेलखंड के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने के सम्बंध में सूचना जारी की है। किसान आंदोलन के मद्देनजर घोषित बंद के तहत गाड़ी संख्या 04835 , हिसार – रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 26.03.21 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा भिवानी – रेवाड़ी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
गाड़ी संख्या 04836 , रेवाड़ी – हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.03.21 को रेवाड़ी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेल सेवा रेवाड़ी – भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 04734 , श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 26.03.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा हिसार – रेवाड़ी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04733 , रेवाडी – श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.03.21 को रेवाड़ी के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेल सेवा रेवाड़ी – हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09791 , जयपुर – हिसार रेल सेवा दिनांक 26.03.21 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा रेवाड़ी – हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । गाडी संख्या 09792 , हिसार – जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.03.21 को हिसार के स्थान पर रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेल सेवा हिसार – रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 04732 , भटिण्डा – दिल्ली रेल सेवा दिनांक 26.03.21 को बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा हिसार – दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जयपुर प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जयपुर प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है । ये रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 09731 , जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.21 से 30.06.21 ( 91 ट्रिप ) तक जयपुर से प्रतिदिन 08.25 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 , दिल्ली सराय रोहिल्ला – जयपुर प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.21 से 30.06.21 ( 91 ट्रिप ) तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 14.45 बजे रवाना होकर 19.50 बजे जयपुर पहुंचेगी ।