धमधा :- देशभर में जहां कोरोना महामारी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही प्रदेश में भी कोरोना के संक्रमण बढ़ रहा है ,बात करे त्योवहारो की तो इसका असर दिख रहा है। 29 मार्च को जहा पुरे देशभर में होली का त्यौहार मनाया जायेगा ,लेकन कोरोना संक्रमण के चलते त्यौहार में कोरोना का साया दिख रहा है। धमधा नगर में होली त्यौहार में रंग गुलाल के साथ ही नगाडा की अलग ही पहचान है।
यहाँ चौक चौराहो में नगाडो की थाप सुनाई देती थी वो सब सुनाई नहीं दे रही है ,कोरोना के चलते इस बार नगाड़ो की बाजार फीकी है ,होली के समय जहा धमधा के अलग अलग क्षेत्रो से नगाड़े बिकने आती थी वो बाजार से गायब हो गई है। एक्के दुक्के बाजार में नगाड़े नजर आ रहे है ,वही दुकान में कोरोना के चलते रंग गुलाल भी कम देखने को मिल रही।
होली के त्यौहार में लोग नगाड़ा बजाते है और इसका अपना ही महत्व है ,त्यौहार के पहले ही बाजार मे बिकने वाली नगाडा कम देखने को मिल रही है होली त्यौहार पूरे देश मे धूमधाम के साथ ही अलग अलग तरीके से मनाया करते है, होली त्यौहार के पहले ही ग्रामीण इलाको के साथ ही शहरो के चौक चौराहो मे मण्डली के रूप मे नगाडे बजाकर फाग गीत के साथ होली त्यौहार मानाने की परम्परा में कोरोना का साया मंडरा रहा है।
होली त्यौहार आने मे कुछ दिन बाकी है लेकिन बाजार मे कॉरोना संक्रमण के चलते छोटी बडी नगाडे कुछ जगह बेचने के लिए दुकान सजी है । लेकिन इस वर्ष कुछ जगहों में ही नगाड़े की दुकान लगी है ,वही दुकानदारों का कहना है की इस वर्ष मे नगाडे के ब्रिक्री में मंदी आई है।
कोरोना महामारी के चलते बाजार में नगाड़ो की बिक्री और दुकान पर असर पड़ा है , दुकान में 80 रुपए से 2500 सौ रुपए तक की नगाड़े है ,और कहा की होली त्यौहार अभी कुछ दिन बाकी है उम्मीद है नगाड़े बिक जायेंगे।
बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर इस बार बाजारों में देखने को मिल रहा है जहा पहले जगह जगह चौक चौराह में रंग गुलाल पिचकारी बिकती थी वही आज कुछ जगहों पर दुकानों में कम मात्रा में होली के समान देखने को मिल रही है ,दुकानदारों में कोरोना संक्रमण के चलते होली के सामानो की बिक्री नहीं होने के डर से रंग गुलाल पिचकारी टोपी कम मात्रा में दुकान में खरीदकर बेच रहे है।
रंगों के त्यौहार होली में कोरोना का साया, इस बार चौक-चौराहों पर सुनाई नहीं देगी नगाड़ों की थाप
Leave a comment