जाकिर खान उर्फ रॉनी भैया आपको गुदगुदाने के लिए ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ का दूसरा सीजन लेकर लौट आए हैं। ये सीजन शुक्रवार से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो रहा है। शो को लेकर जाकिर खान के प्रशंसकों में खासी उत्सुकता रही है और गुरुवार को शो का ट्रेलर रिलीज होने से इस सीजन को लेकर जाकिर खान के प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया है।
शशांत शाह निर्देशित पहले सीजन में रॉनी भैया एमएलए साहब को अपना चाचा बताते फिर रहे थे, जबकि हकीकत में उनका उनसे दूर-दूर तक कोई नाता ही नहीं था। इस सीजन में उनका एमएलए से आमना-सामना हो रहा है। ट्रेलर में राजनीति चिर परिचित खेल में विधायक बार बार रॉनी को नीचा दिखाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन रॉनी का जीवट, खुद पर भरोसा और उसकी मित्र मंडली उसके सबसे बड़े हथियार बनते दिख रहे हैं। ट्रेलर का ये संवाद खूब हिट हो रहा है, ‘कहानी छोटी सी है हमारी पर इसके हीरो हम हैं।’
नए सीजन को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए जाकिर खान कहते हैं, “नए सीजन के साथ वापसी करने में हमें पूरे दो साल लग गए क्योंकि हम अपने उन प्रशंसकों और दर्शकों के सामने सर्वश्रेष्ठ कंटेंट पेश करना चाहते थे, जिन्होंने मेरा हमेशा समर्थन किया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ का सीजन 2 प्रस्तुत करते हुए मैं बेहद रोमांचित हूं। शो के ग्लोबल प्रीमियर को लेकर मैं रोमांचित होने के साथ-साथ वाकई नर्वस भी हूं और शो को मिलने वाला प्रतिसाद देखने के लिए बेताब हूं।“
शुक्रवार से शुरू हो रहे ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के दूसरे सीजन में जाकिर खान के साथ सनी हिंदूजा, जाकिर हुसैन, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अभिमन्यु सिंह अल्का अमीन, वीनस सिंह और ओनिमा कश्यप प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं। यह शो खुद जाकिर खान ने ही लिखा है और उनके कॉमिक पंच की झलकियां लोग ट्रेलर में भी देख रहे हैं।
‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के दूसरे सीजन में सामाजिक और राजनीतिक कहानी के तमाम नए पहलू तो सामने आते दिख ही रहे हैं, इस बार जाकिर खान का मुकाबला भी कठिन दिख रहा है। उनके सामने विधायक ने अपने भतीजे को पेश कर दिया है। इसके चलते कहानी में नया ट्विस्ट भी आ सकता है।