बेरला:- बेरला तहसील के आनन्दगाँव मे विगत दिनों सरपंच एवं पंचगणों की बैठक हुई।जिसमें आसपास के ग्राम बारगांव सहित कुछ गाँवो के सरपंच व पंचगण सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान सभी को स्वच्छता एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तारपूर्वक जनपद पंचायत बेरला के अधिकारियों द्वारा समझाया गया।जिसमें कोरोना सम्बंधित दिशा-निर्देश का उचित पालन किया गया।इस दौराम सचिवों की मौजूदगी रही।
बेरला तहसील के आनन्दगाँव मे विगत दिनों सरपंच एवं पंचगणों की बैठक हुई
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/03/4cf5ef05-6848-49e0-ad5f-c3ab50bfe3f3.jpeg)
Leave a comment