अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाके में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही भी लगातार जारी है। लापरवाही की एक ऐसी ही खबर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से सामने आई है, जहां कोरोना मरीज को सिटी स्कैन करवाने के लिए दो घंटे इंतेजार करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना मरीज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था और आज मरीज का सिटी स्कैन होना था। मरीज आज सिटी स्कैन सेंटर में सिटी स्कैन करवाने तो पहुंचा, लेकिन उसे दो घंटे तक इंतेजार करना पड़ा। हैरानी की बात ये है कि मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था और वह सिटी स्कैन करवाने के लिए इंतजार करते रहा। इस दौरान वहां कोई वार्ड बॉय भी मौजूद नहीं था।