रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के सेंट्रल जेल से लेकर प्रदेशभर के जेलों में कैद किसी भी कैदी को इस बार होली का टीका नहीं लग पाएगा। वजह, आज तत्काल प्रभाव से कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। जेल मुख्यालय से यह आदेश जारी कर दिया गया है और तारीख भी तय नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना ने जिस तरह से हाहाकार की स्थिति उत्पन्न की है, उसके बाद सरकार सकते में आ गई है। पूर्व में प्रदेश की राजधानी रायपुर के संेट्रल जेल से लेकर कई जिलों के जेल में कोरोना विस्फोट हो चुका है, जिसकी वजह से सरकार इस बार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।
इस समय प्रदेशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। शुक्रवार को 26 सौ से ज्यादा नए संक्रमितों के सामने आने के बाद राज्य सरकार का होश फाख्ता हो गया है और अब सरकार को यह बात समझ आ चुकी है कि किसी भी हाल में दी गई छूट बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।