जगदलपुर। शादी का झांसा देकर नाबालिग को गर्भवती बनाए जाने के मामले में पुलिस ने 40 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया है। बस्तर जिले में इस तरह के मामले में पुलिस के द्वारा इतनी तेजी से कार्रवाई करने का यह पहला मामला है।
ALSO READ : बिग ब्रेकिंग : 5 भाजपा नेताओं की मौत… 6 गंभीर… चुनावी रैली से वापस लौट रही गाडी हुई दुर्घटनाग्रस्त…
बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने पेट में दर्द होने की शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद परिजन उसका इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक ने नाबालिग लड़की की जांच के दौरान उसके 3 माह के गर्भ से होना पाया। इस मामले की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल पहुंचते ही पुलिस ने नाबालिग से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी हासिल की।
ALSO READ : बच्चे पैदा करने का जुनून कुछ ऐसा… 1 साल के अंदर ही बन गया 23 बच्चो का पिता…
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शांति नगर निवासी एक युवक द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले एक साल से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था, जिसके वजह से वह गर्भवती हो गई है।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई। कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी सुमित दान (20) निवासी शांति नगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पीड़िता मुलाहिजा, सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई करते हुए 40 घण्टों के भीतर ही आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।