बेमेतरा:- नशा मुक्त समाज के लिए ताराचन्द की पहल नगर के समाजसेवी ताराचन्द माहेश्वरी ने नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने बाबत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम विधायको को सुझाव पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया है ताराचन्द माहेश्वरी ने बताया शराब खोरी के साथ अन्य नशे के चलते लोग आर्थिक बदहाली के कगार पहुच गए हैं हमारे देश की युवा पीढ़ी तेजी से नशा की ओर भाग रही है यह हम सभी के लिए चिंता और चिंतन का विषय है वही सड़क दुर्घटना एवम अपराध मैबढ़ोत्तरी देखी जा रही है अब समय आ गया हैलोगों मैं सुख शांति समृद्धि बनी रहे इसके लिए नशा मुक्त समाज की निर्माण जरूरी है हमे परमात्मा ने एक बहुत अच्छा अवसर दिया है कोरोना जैसी महामारी के आगे सरकार नशामुक्ति का फैसला लेती है तो सभी समाज के लोग सरकार के फैसले को गले लगाकर स्वीकार करेंगे नसमुक्त पंचायत को सरकार गोद ले और इसे विकाश के प्रथम पैमाने पर रखे प्राथमिक स्कूल में नशा के दुष्प्रभाव संबंधित पाठ शामिल किया जाए एवम प्राथना उपरांत सभी छात्रों को नशा नही करने की सपथ दिलाई जाए एवम कोटवार के द्वारा गावो मैं मुनादी कराके जन जागरण अभियान चलाए तो सरकार एवम समाज मिलकर नशा जैसे महामारी से जीत सकते है।